- Advertisement -
नई दिल्ली। एक महिला को घर में बच्ची का जन्म लेना इतना नागवारा गुजरा कि उसके अदंर की मां की ममता और इंसानियत दोनों ही खत्म हो गईं। दादी ने जैसे ही बच्ची की मां को वाशरूम जाते देखा उसने 7 दिन की बच्ची (newborn) को उठाया और छत से फेंक उसकी जान ले ली। हालांकि, मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी दादी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।
घटना बेंगलुरु (Bengluru) के मैदरहल्ली इलाके की है। बच्ची की मां ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में बताया कि शुक्रवार रात वह अपनी बच्ची को आरोपी दादी परमेश्वरी के पास रखकर वॉशरूम गई थी। जब वह लौटी तो बच्ची घर में नहीं दिखी। उसने पूछा तो उसकी सास ने बताया कि शायद कोई घर में घुसकर बच्ची को ले गया होगा। इससे घबराई तमिलसेल्वी ने चीख-पुकार लगानी शुरू कर दी। तमिलसेल्वी की आवाज़ सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी। मौके पर पुहंची पुलिस ने इलाके की छानबीन शुरू की तो उन्हें घर से ही सटे एक खाली जमीन पर बच्ची की लाश मिली। उसके सिर में कई जगह चोट के निशान थे। शक होने पर पुलिस ने दादी पर दवाब बनाया। थोड़ी देर के अंदर ही दादी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
- Advertisement -