- Advertisement -
दयाराम कश्यप, सोलन। पौधारोपण ( Plantation) हर एक नागरिक के लिए महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को आगे आना चाहिए। यह बात हाईकोर्ट के न्यायाधीश डीसी चौधरी ( High Court Judge DC Chaudhary ) ने सोलन में सभ्य रिफोरेस्टर संस्था के चौथा वार्षिक वृक्षारोपण समारोह में कही। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में आर्टिकल 51 में भी जंगल को बचाने के लिए हर एक नागरिक का कर्तव्य बताया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश लीगल सर्विस अथॉरिटी द्वारा चलाए गए इस तरह के कार्यक्रम में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। ताकि वह आने वाले भविष्य के लिए पौधारोपण कर उनका रखरखाव कर सके।
यह भी पढ़ें- 2 केले के लिए राहुल बोस से 442 रुपए वसूलने वाले 5-स्टार होटल पर लगा 25,000 का जुर्माना
प्रदेश सहित सोलन जिला के लोगों को पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सभ्य रिफोरेस्टर संस्था सोलन द्वारा चौथा वार्षिक वृक्षा रोपण समारोह का आयोजन करोल पर्वत पर किया गया। इसमें हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डीसी चौधरी बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायालय के सभी न्यायधीशों ने की। मुख्यातिथि द्वारा देवदार का पौधा रोपित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इसके उपरांत जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायधीशों ने भी देवदार के पौधे (Cedar Plants) लगाए। साथ ही संस्था के प्रधान एवं जिला बार एसोशिएसन के प्रधान अजय वर्मा सहित अन्य सदस्यों और स्कूली बच्चों व अन्य उपस्थितजनों ने बान, देवदार सहित अन्य करीब 3 हजार औषधीय पौधे रोपित किए गए। इस दौरान संस्था और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से भंडारे का भी आयोजन किया गया।
- Advertisement -