- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जेबीटी पार्ट-1 ( 2015-17 बैच), जेबीटी (JBT) पार्ट टू ( 2013-15 बैच) तथा डीईएलईडी (D.El.Ed) पार्ट-1 (2016-18 बैच, 2017-19 बैच) व डीईएलईडी पार्ट-2 ( 2016-18 व 2015-177 जून 2019 की परीक्षा के पुर्नमूल्यांकन / पुननिर्रीक्षण का परिणाम घोषित कर दिया है।
शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी (Education Board Chairman Dr. Suresh Kumar Soni) ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम शुल्क संबंधी दस्तावेज कार्यालय में जमा न करवाने के कारण घोषित नहीं हो पाया है, वे 31 अक्टूबर तक अपने शुल्क संबंधी दस्तावेज कार्यालय में जमा करवा कर अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। जिन परीक्षार्थियों के शुल्क संबंधी दस्तावेज कार्यालय में 31 अक्टूबर तक प्राप्त नहीं होते हैं, उनका परिणाम रद्द समझा जाएगा। जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व परीक्षार्थी का अपना होगा। अधिक जानकारी के लिए शाखा के दूरभाष नंबर 01892-242158 पर संपर्क कर सकते हैं।
- Advertisement -