- Advertisement -
शिमला। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ टिप्पणियां करने के मामले में प्रदेश कांग्रेस (State Congress) ने कड़ा संज्ञान लिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति ने सोशल मीडिया पर पार्टी नेताओं के खिलाफ टिप्पणियां करने वाले पदाधिकारियों से जवाब तलब किया है। साथ ही आईटी सेल (IT cell) को कानूनी कार्रवाई करने का सुझाव दिया है। इसके अलावा पार्टी विरोधी बयानबाजी करने वाले सदस्यों को ग्रुप से ब्लॉक करने के भी आदेश दिए हैं।\
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति की एक बैठक समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व प्रदेश के मुख्य सचिव रहे आईएस अधिकारी अमर नाथ विद्यार्थी की अध्यक्षता में आज पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित हुई। बैठक में पार्टी पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया में पार्टी नेताओं (Party Leaders) के खिलाफ अभद्र भाषा और टिप्पणियों पर कड़ा नोटिस लेते हुए इस पर तुरंत रोक लगाने के पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए। कमेटी ने अनुशासन समिति की फैक्ट्स और फाइंडिंग समिति की पूरी रिपोर्ट का अध्ययन करते हुए इसमें शामिल पदाधिकारियों पर कड़ा नोटिस लेते हुए इस पर उन्हें अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।
समिति ने यह सिफारिश की है कि व्हाट्सएप्प ग्रुप एडमिन को तुरंत प्रभाव से उन पार्टी विरोधी बयानबाजी करने वाले सदस्यों को ग्रुप से ब्लॉक करें और भविष्य में ऐसे मामलों में ग्रुप एडमिन की जवाबदेही होगी। ग्रुप एडमिन को यह भी हिदायत दी गईं है कि अगर उन के ग्रुप में उन का कोई भी सदस्य पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ कोई अभद्र टिप्पणी करता है तो उसे तुरंत ग्रुप से बाहर किया जाए। बैठक में समिति के अन्य सदस्य प्रदेश कांग्रेस महासचिव संजय अवस्थी, पीसीसी सचिव हरि कृष्ण हिमराल, पूर्व विधायक एवं पीसीसी सचिव तिलक राज शर्मा ने भाग लिया।
- Advertisement -