- Advertisement -
कुल्लू। जिला के मनाली (Manali) उपमंडल के डॉक्टर कर्णजीत सिंह 2020 में टोक्यो में होने जा रहे ओलंपिक गेम्स में अपनी सेवाएं देंगे। डॉ. कर्ण जीत का चयन स्पोर्ट्स मेडिसिन विशेषज्ञ (Sports medicine specialist) के रूप में हुआ है। वह एलीट पुरुष नेशनल बॉक्सिंग कैंप के लिए भी चयनित हुए हैं। अगले साल वह टोक्यो में होने जा रहे ओलंपिक गेम्स में टीम डॉक्टर के रूप में भाग लेंगे। डॉक्टर कर्णजीत भारत से एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ के मेडिकल कमिशन के सदस्य भी हैं।
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में सेवाओं दे रहे डॉ कर्णजीत सिंह वर्तमान में नगवाई सीएचसी (CHC) जिला मंडी में तैनात हैं। डॉ. कर्णजीत को स्पोर्ट्स मेडिसिन के क्षेत्र में काम केरने का अनुभव है। उन्होंने भारत के शीर्ष खिलाड़ी विजेंदर सिंह, मनोज कुमार, विकास कृष्णन, शिवा थापा, अमित पंघाल, मनीष कौशिक के साथ काम किया। डॉ. के चयन से मनाली में खुशी का माहौल है।
मनाली निवासी दीपक, सोनम, दिनेश, पंकज, प्रेम, राहुल व चमन ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनका डॉ. के रूप में ओलंपिक के लिए चयन होना मनाली वासियों के लिए खुशी की बात है। डॉ. कर्णजीत ने बताया कि वो पिछले कई सालों से बॉक्सिंग संघ में बतौर डॉक्टर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि बॉक्सिंग की अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं विश्व चैंपियनशिप, एशियाई खेलों, कॉमन वेल्थ गेम्स और कई अन्य अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी स्पर्धाओं में डॉक्टर टीम में भाग लेकर अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने स्वस्थ्य विभाग हिमाचल प्रदेश का भी आभार जताया कि आज स्वस्थ्य विभाग के सहयोग से ही वो यहां तक पहुंचे है।
- Advertisement -