- Advertisement -
मंडी। हिमाचल प्रदेश में हिंदी भाषा (Hindi language) के उन्नयन के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 31 अगस्त से 14 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया है। हिंदी भाषा के प्रति जन जागरण की भावना लाने तथा युवा पीढ़ी की रूचि बढ़ाने के आशय से विभाग द्वारा 8वीं से 12 वीं कक्षा तक स्कूली विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय हिंदी भाषण, हिंदी निबंध लेखन और सुलेख प्रतियोगिताओं का आयोजन श्री गुरु गोबिंद सिंह गुरुद्वारा मंडी में 31 अगस्त को सुबह 10 बजे किया जाएगा।
जानकारी देते हुए जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी ने बताया कि स्कूली बच्चों की जिला स्तरीय हिंदी भाषण प्रतियोगिता का विषय “स्वतंत्रता आंदोलन में हिंदी भाषा का योगदान” रखा गया है जिसकी समय सीमा 3 से 5 मिनट है। प्रतिभागियों को मौखिक भाषण देना होगा। किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री की अनुमति नहीं होगी। इसी प्रकार हिंदी निबंध लेखन का विषय “राष्ट्र भाषा हिंदी का महत्व” रहेगा। निबंन्ध 250 से 500 शब्दों तक सीमित होना चाहिए। समय सीमा एक घंटा रहेगी। इसी प्रकार सुलेख प्रतियोगिता के लिए समय सीमा आधा घंटा होगी व शब्द सीमा दो पृष्ठ रहेगी। प्रतिभागी लिखने के लिए गत्ता साथ लाएं। प्रत्येक प्रतियोगिता के विजेता तथा उप विजेताओं को शिमला में आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने बताया हिन्दी भाषा को युवाओं में और अधिक लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से महाविद्यालयों में पढ़ रहे छात्र व छात्राओं के लिए भी राज्यस्तरीय हिन्दी भाषण, हिन्दी निबन्ध लेखन तथा सुलेख प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी। महाविद्यालयों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं न होकर सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी । यह राज्यस्तरीय प्रतियोगिताएं 11 सितंबर को lqcg 10 बजे से गेयटी थियेटर शिमला में प्रारंभ हो जाएंगी। महाविद्यालय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का विषय राष्ट्रीय एकता में हिंदी का योगदान और समय सीमा 3 से 5 मिनट होगी। निबन्ध लेखन का विषय हिंदी भाषा का उद्भव व विकास रखा गया है। जिसके लिए समय सीमा एक घंटा व शब्द सीमा 500 से 700 निर्धारित की गई है।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक स्कूल व कॉलेज 27 अगस्त तक प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए दो-दो विद्याथियों के नाम जिला जिला भाषा अधिकारी मंडी के कार्यालय में भिजवाएं अथवा ईमेल [email protected] के माध्यम से पंजीकरण अवश्य करवाएं। अधिक जानकारी के लिए जिला भाषा अधिकारी के कार्यालय दूरभाष 01905-223315 व 98165-12021, 94188-05966 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
- Advertisement -