- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) ने शास्त्री परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें अरविंद संस्कृत अध्ययन केंद्र करसोग की छात्रा श्रुति शर्मा ने प्राक् शास्त्री प्रथम वर्ष कक्षा में 400 अंक में से 347 अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
अध्ययन केंद्र में प्रथम अरविंद संस्कृत अध्ययन केंद्र करसोग में प्राक् शास्त्री प्रथम में श्रुति शर्मा ने प्रथम, अंजलि ने द्वितीय तथा प्रीति ने तृतीय स्थान प्रात किया। शास्त्री द्वितीय में हेतराम ने प्रथम, राहुल ने द्वितीय, पंकज कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। शास्त्री प्रथम में शीतल ने प्रथम, दिव्या ने द्वितीय, रक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शास्त्री द्वितीय में मनीषा ने प्रथम, विद्या व सरोजा ने द्वितीय, पूजा व अहिल्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शास्त्री अंतिम में मुकेश ने प्रथम, पूनम ने द्वितीय तथा चेतन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
- Advertisement -