- Advertisement -
नाहन। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के साथ सटे मोगीनंद में इन दोनों रहस्यमयी घटनाएं हो रही हैं। हालांकि, आज के युग से ऐसी रहस्यमयी घटनाओं पर विश्वास करना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन भी है, लेकिन घटनाओं से पीड़ा झेल रहे परिवार का दावा है कि ये घटनाएं उन्हें पीड़ादायक हैं। इस पर कोई विश्वास करे या ना। फिल्मों में जिन्न जैसी कहानियां तो सभी ने सुनीं होंगी। फ़िल्म के तौर पर इन्हें देखना सभी को भाता है, लेकिन यदि वास्तव में ही ऐसी घटनाएं होने लगे तो……।
हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं, लेकिन मोगीनंद में रहने वाले एक परिवार का दावा है कि पिछले कुछ समय से उनके घर में ऐसी घटनाएं हो रहीं हैं, जिस पर कोई भी विश्वास नहीं करेगा। मोगीनंद निवासी ओम प्रकाश और उनके बेटे संजीव ने बताया कि उनके घर में दो जुलाई से घर में आग (Fire) लगने जैसी छुटपुट घटनाएं और सामान गुम होने जैसी वारदातें पेश आ रही हैं। इससे घर के सभी सदस्य परेशान हैं। बताया कि कभी गौशाला में रखी तूड़ी में आग लग रही है। कभी कपड़ों (Cloth) में तो कभी कैलेंडर में। अब तक इसी घटनाओं से घर में रखे काफी कपड़े जल चुके हैं। रजाई और गद्दों में भी आग लग चुकी है। जलकर खराब हुए कपड़ों को जला कर नष्ट भी किया जा चुका है।
आग की इस घटनाओं पर काबू पाने के लिए घर में बाल्टियों और ड्रम में पानी भरकर रखना पड़ रहा है। यहीं नहीं घर से सामान गुम होने का सिलसिला भी जारी है। अपनी ही रखीं वस्तुएं भी घर पर नहीं मिल पातीं। दिहाड़ी और मजदूरी कर परिवार पालने वाले ओम प्रकाश ने बताया कि तांत्रिकों से भी इसका समाधान करने का कार्य चल रहा है। फिर भी घटनाएं नहीं रुक रही हैं। लोगों का कहना है कि मोगीनंद में ही करीब 30 साल पहले भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। अब फिर से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति लोगों को हैरान और परेशान कर रही है।
- Advertisement -