- Advertisement -
नई दिल्ली/शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव बीके अग्रवाल (Chief Secretary BK Agrawal) ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) 10 जुलाई को लगभग 80 देशों के हेड ऑफ मिशनज (राजदूतों) को नई दिल्ली (New Delhi) में राज्य में 7 और 8 नवंबर को प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (Global Investors Meet) के विषय पर संबोधित करेंगे। मुख्य सचिव ने आयोजन से संबंधित व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के आर्थिक संबंध मंत्रालय के सचिव (भारत सरकार) टी. एस. तिरुमूर्ति से मुलाकात की।
बीके अग्रवाल ने कहा कि राजदूमों के साथ सीएम की बैठक से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) को अन्य देशों से निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी। ग्लोबल इंवेस्टरर्ज मीट को सफल बनाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ सत्र के दौरान निवेशकों को आकर्षित करने के लिए उन्हें राज्य की निवेश क्षमताओं बारे में जागरूक करने के लिए एक विस्तृत प्रस्तुति दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि संभावित निवेशकों के प्रश्नों को स्पष्ट करने के लिए एक प्रश्न-उत्तर सत्र भी होगा। विदेश मंत्रालय के सचिव ने बैठक को विदेश मंत्रालय तत्वावधान में आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की है। उन्होंने आयोजन के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
- Advertisement -