- Advertisement -
धर्मशाला। हमीरपुर के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के कमल नयन को सर्वसम्मति से कांगड़ा प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक का चेयरमैन चुना गया है। शनिवार को पदभार संभालने के बाद चेयरमैन कमल नयन शर्मा ने कहा कि बैंक के सुदृढ़ीकरण के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी तथा बैंक के साथ किसानों-बागबानों को सीधे तौर पर जोड़ा जाएगा। बैंक के विस्तारीकरण के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे।
इसके साथ ही ऋण व्यवस्था को सरल बनाया जाएगा, ताकि आम जनमानस को बेहतर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की बैकिंग से संबंधित कृषि संबंधी योजनाओं को भी कार्यान्वित करने में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर बैंक के चेयरमैन बनने पर कमल नयन शर्मा ने सीएम जयराम ठाकुर तथा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, सहकारिता मंत्री, पूर्व सीएम शांता कुमार, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल का आभार व्यक्त किया है।
- Advertisement -