- Advertisement -
रविन्द्र चौधरी/जवाली। हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Kuldeep rathore) गुरुवार को पुलवामा हमले में शहीद हुए तिलक राज (Tilak Raj) के घर धेवा पहुंचे। उन्होंने शहीद तिलक के परिजनों से मिल कर उनका ढांढस बंधाया। प्रदेश कांग्रेस कुलदीप राठौर ने कहा कि शहीद तिलक राज की शहादत पर हर देशवासी और प्रदेशवासी को गर्व (Pride) है।
शहीद (Martyr) की शहादत को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा। राठौर ने कहा कि धन्य हैं शहीद तिलक के माता-पिता, जिन्होंने ऐसे होनहार बेटे को जन्म दिया है। जिंदा रहने के मौके तो बहुत आते हैं परंतु देश के लिए जान कुर्बान करने के अवसर बहुत ही कम मिलते हैं।
कुलदीप राठौर ने शहीद के पिता लायक राम, माता बिमला, पत्नी सावित्री का दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधवाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस हर सुख-दुख में शहीद के परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार (State government) शहीद की पत्नी सावित्री को जल्द नौकरी प्रदान करें।राठौर ने कहा कि सीएम ने शहीद के परिवार को 20 लाख देने को कहा है। जबकि मध्यप्रदेश व पंजाब की तरह शहीद के परिजनों को एक करोड़ देने चाहिए । उन्होंने सरकार के आग्रह किया कि पंजाब के स्तर पेंशन दी जाए, साथ ही शहीद के माता पिता को भी विशेष पैकेज दिया जाए। इसके अलावा इस इलाके की ओर आने वाली सड़क गेट पर शहीद का नाम अंकित हो।
इस मौके पर पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार, कांग्रेस ओबीसी सेल के प्रदेशाध्यक्ष दिलावर सिंह छोटू, शाहपुर से कांग्रेसी नेता केवल सिंह पठानिया, नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन, प्रदेश सचिव चेतन चंबियाल, युकां ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन सिंह सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- Advertisement -