- Advertisement -
नई दिल्ली। पति से तलाक (Divorce) के बाद एक महिला ने अपने दुधमुंहे बच्चे (Infant) को लेकर ऑटो (Auto) चलाने की ठानी है। इस महिला का जज्बा दूसरी कई महिलाओं को भी जिंदगी में संघर्ष (struggle) करने की प्रेरणा देता है। महिला के सिर पर पहले अपने माता-पिता की जिम्मेदारी थी, जिसे वह डांस (Dance) कर पैसा कमाकर पूरा करती थी। लेकिन अब उसके बेटे की जिम्मेदारी भी उसके पास है, इसलिए उसने अपना खुद का ऑटो लेकर इसे पूरा करने का फैसला किया है।
जयपुर (Jaipur) की रहने वाली 28 साल की हेमलता पिछले 15 साल से अपने माता पिता का पूरा खर्चा उठाती थी। उसको शुरू से डांस का शौक रहा है, लेकिन सांवली होने के कारण उन्हें कभी भी स्टेज (Stage) पर परफॉर्म करने का मौका नहीं मिला। 8वीं पास होने के कारण उन्हें कहीं अच्छी नौकरी (Job) भी नहीं मिल पाई, इसलिए वह ऑटो चलाती हैं। वह अपने 5 महीने के बच्चे के साथ ऑटो चलाती हैं। हेमलता का कहना है कि वह काफी सालों से ऑटो चला रही हैं। अब उनका बेटा बड़ा हो चुका है। पहले वह बच्चे को स्कूल छोड़ने जाती है, फिर ऑटो चलाती हैं।
इसलिए लिया तलाक
हेमलता के पति ने उसे शादी (Marriage) के बाद से ही मारना पीटना शुरू कर दिया था। वह अक्सर शराब (Drink) पीकर घर आता और उसे मारता था। इसलिए हेमलता से उससे अलग होने का फैसला लिया। हेमलता ने तलाक के वक्त कोर्ट (Court) में गुजारा भत्ता भी मांगा है।
- Advertisement -