- Advertisement -
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर में एक शख्स ने पिता की सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए रिटायरमेंट (Retirement) से एक सप्ताह पहले उनकी हत्या (Murder) कर दी। जशपुर के एसपी शंकर लाल बघेल ने बताया कि सरकारी हेल्थ सेंटर में कार्यरत शख्स का शव (Dead Body) जंगल में मिला था और पूछताछ में मृतक के छोटे बेटे ने हत्या करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने बेटे और हत्यारे को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर को मवेशियों के लिए चारा खुराकी देने चरवाहे के पास ग्राम खाइडकोना गए हुए थे। वहां से वापस आते वक्त सुनसान जगह पर मृतक महावीर राम लोहार उम्र 62 वर्ष जाती लोहार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। जिसकी लिखित शिकायत आनंद राम पिता महावीर राम द्वारा दर्ज कराई गई थी। मृतक महावीर राम सन्ना के ही शासकीय अस्पताल में स्वीपर के पद पर काम करते थे और तीन दिन बाद ही रिटायर होने वाले थे। जब पुलिस ने जांच की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ। साजिशकर्ता मृतक का बेटा जीवन साय उम्र 28 वर्ष ही निकला, जिसने अपने साले बिरहोर राम पिता सोहर राम उम्र 25 वर्ष जाति लोहार ग्राम शाहपुर (कुसमी) व मार्शल राम पिता मार्टिन उरांव उम्र 21 वर्ष जाति उरांव ग्राम शाहपुर(कुसमी) से बात कर अपने पिता की हत्या करने की प्लान बनाया।
इसके बाद आरोपियों ने प्लान के अनुसार ही आरोपियों ने महावीर को कुल्हाड़ी व छुरी से मौत के घाट उतार दिया। मामले की जांच के दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस को जब पता चला कि मृतक महावीर राम 31 अक्टूबर को रिटायर होने वाला था और उसका बेटा बेरोजगार है। उसी सन्देह में जब उसके बेटे जीवन से पूछताछ किया गया तो उसने बेरोजगारी की बात करते हुए अपने पिता के जगह अनुकम्पा मिलेगी सोच अपने सालो के साथ मिलकर हत्या करने की जुर्म कबुल किया मामले का खुलासा करते हुए व समस्त सन्ना पुलिस के सक्रियता से आरोपी को बारह दिन के अंदर ही पकड़ कर अपराध क्रमांक 62/19 धारा 302,34 आईपीसी के तहत न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया।
- Advertisement -