- Advertisement -
देहरा। हिमाचल सरकार सभी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने का प्रयास कर रही है और शिक्षा विभाग में संगीत को भी प्राथमिकता दे रही है। सरकार ने निर्णय लिया है कि स्कूलों में संगीत की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर विद्यालय में संगीत का अध्यापक होगा। उन्होंने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का समय है और विद्यार्थी संगीत में भी अपना भविष्य बना सकते हैं, जोकि उनके लिए रोजगार का साधन भी बन सकता है। यह बात शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कही। शिक्षा, विधि एवं संसदीय मामले मंत्री सुरेश भारद्वाज रविवार को देहरा के राधा कृष्ण मंदिर में कमलावती सूद मेमोरियल भजन प्रतियोगिता के समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे।
सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत 830 करोड़ रुपए स्वीकृत
शिक्षा मंत्री ने कहा कि गीत संगीत मनुष्य समाज की सुखद कलाएं हैं और संगीत हमें शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि संगीत एक तरह की स्वर साधना और प्राणायाम है, जिससे शरीर एवं मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश को केंद्र सरकार से सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत 830 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। सरकारी स्कूलों में बच्चों की नफरी को बढ़ाने और उन्हें उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के लिए प्रदेश में 3 हजार स्कूलों में नर्सरी की कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। पहले प्रदेश में एक वर्ष में 20 स्कूलों में ही आईसीटी लैब की सुविधा दे पाते थे, जबकि अब 125 स्कूलों को यह सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के हर स्कूल में लाइब्रेरी की सुविधा भी दी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और शिक्षा का अगला सत्र शुरू होने से पहले सीयू का शिलान्यास कर दिया जाएगा।
- Advertisement -