- Advertisement -
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज़ (Westindies) के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को अफगानिस्तान के खिलाफ सोमवार को हुए तीसरे वनडे के दौरान गेंद की स्थिति बदलने (Ball tampering) का दोषी पाए जाने के बाद आईसीसी ने उन्हें चार अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए बैन कर दिया है। उल्लेखनीय है कि सामने आए एक वीडियो में पूरन अपने अंगूठे के नाखून से गेंद के साथ छेड़छाड़ करते दिखे थे।
Hmm… 🤔#MeninMaroon #AFGvWI #AfgvsWI #WIvAFG @ACBofficials @windiescricket pic.twitter.com/my9MNjTkQI
— Paulami Chakraborty (@Polotwitts) November 11, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तीन प्लेयर्स स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर (Steve Smith and David Warner) को बॉल से छेड़छाड़ करने के मामले में 1 साल का बैन भुगतना पड़ा था। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग यही मान रहे हैं कि उन्होंने बॉल से छेड़छाड़ की है। यह वीडियो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच का है। तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज की टीम को 250 रन का लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने 48.4 ओवर में हासिल कर लिया।
- Advertisement -