- Advertisement -
ऊना। सोशल मीडिया पर वायरल हुए पत्र मामले में फोरेंसिक साइंस प्रयोगशाला धर्मशाला से मिली रिपोर्ट के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री रविंद्र रवि के खिलाफ बीजेपी इन एक्शन (BJP in Action) वाली स्थिति पैदा हो गई है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा है कि रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद पार्टी अगला कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने पहले भी कहा था कि अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। अब इस मामले में रिपोर्ट आने के बाद क्या करना है पार्टी इस पर विचार कर कार्रवाई अमल में लाएगी। फोरेंसिक साइंस प्रयोगशाला धर्मशाला की रिपोर्ट में ये बात जाहिर हो गई थी कि मनोज मसंद नाम के व्यक्ति ने रविंद्र रवि के कहने पर ही उस संदेश को वायरल किया था। इस आशय के सभी संदेश विशेषज्ञ फोरेंसिक साइंस प्रयोगशाला धर्मशाला ने आरोपी के मोबाइल से रिकवर कर लिए हैं।
निश्चित तौर पर इससे रविंद्र रवि की मुश्किलें बढ़ गई हैं। याद रहे कि बीती 3 सितंबर को दिलबाग सिंह परमार की शिकायत पर थाना भवारना में मनोज मसंद के खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि 30 अगस्त की रात को फेसबुक पर मनोज मसंद की प्रोफाइल में स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार के खिलाफ झूठी सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली सामग्री आपराधिक षड्यंत्र के तहत अपलोड की गई थी। पुलिस ने जब इस संदर्भ में मनोज मसंद से पूछा तो उसने इस बात को कबलू कर लिया था कि ये सब रविंद्र रवि के कहने पर भी उसने किया था। पुलिस ने जांच के दौरान मनोज मसंद तथा रविंद्र रवि के मोबाइल फोन कब्जे में लेकर फोरेंसिक लेब में भेजे थे। यहां से सोमवार को रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि मनोज मसंद ने रविंद्र रवि के कहने पर ही उस संदेश को वायरल किया था।
- Advertisement -