- Advertisement -
नई दिल्ली। जम्मू- कश्मीर पर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) के 370 हटाए जाने के फैसले से पाकिस्तान ने अब गुरूवार को राजधानी दिल्ली (Delhi )से अटारी सीमा (Atari Border) तक जाने वाली ट्रेन समझौता एक्सप्रेस को बंद करने का ऐलान किया है। इस ट्रेन के बंद करने के ऐलान के साथ ही वहां के रेल मंत्री शेख राशिद (Railway Minister Sheikh Rashid) ने बताया है कि अब इस ट्रेन की खाली बोगियों का क्या किया जाएगा। आप भी जानें आखिर पाकिस्तान इस खाली बोगियों का क्या करने वाला है।
राशिद ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा, वहां ईद के मौके पर दो ट्रेनें चलेंगी। इसके लिए वहां टाइमिंग, कोच और हाइजीन को बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी। 38 ट्रेनों के होने से वे सात मिलियन से अधिक यात्रियों को सफर कराने और 10 बिलियन रुपए कमाने का प्लान कर रहे हैं। बता दें, शिमला समझौते (Shimla Agreement) के तहत इस ट्रेन सेवा की शुरूआत 22 जुलाई 1976 को हुई थी। भारत की तरफ से यह ट्रेन दिल्ली से अटारी के बीच जबकि पाकिस्तान की ओर से यह लाहौर से वाघा के बीच चलती है।
- Advertisement -