- Advertisement -
नाहन। शहर में चल रहे एक निजी शिक्षण संस्थान (Private Educational institution) में पड़ोसी राज्यों के स्टूडेंट्स का एडमिशन कराने के नाम पर 75 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए देहरादून से तीन लोगों को गिरफ्तार (Arreste) भी कर लिया है। जानकारी के अनुसार शातिरों ने नाहन के एक निजी शिक्षण संस्थान में नेपाल और भूटान आदि पड़ोसी देशों से बच्चों को भर्ती करवाने के नाम पर शिक्षण संस्थान के मालिक से हजारों रुपयों की ठगी कर डाली। इस पर थाना सदर नाहन में मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामला दर्ज करने के चंद घंटों बाद ही साइबर सेल (Cyber cell) और पुलिस थाना सदर नाहन की टीम ने मुख्य आरोपी को उसके गुप्त ठिकाने से बड़े ही शातिराना तरीके से पकड़ने में सफलता हासिल की।
मामले में पुलिस (Police) ने मुख्य आरोपी रविन्द्र बेनिपाल व उसके दो साथियों दीपक और संदीप को देहरादून स्थित उनके ठिकानों पर छापे मारकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थाना सदर नाहन से मुख्य आरक्षी मनोज शर्मा, विकास, आरक्षी राजेश व साइबर सेल से सुरेंद्र दत्त व अमरेंद्र सिंह शामिल थे, जो हर पल पुलिस अधीक्षक व थाना प्रबंधक अधिकारी के मार्गदर्शन पर मुस्तेदी काम कर रहे थे। उधर, एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले में तीनों आरोपी देहरादून से गिरफ्तार कर लिए हैं।
- Advertisement -