- Advertisement -
ऊना। पंजाब से सटे होने के कारण ऊना जिला में नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आज गगरेट में पुलिस ने अवैध शराब के अलावा चरस और प्रतिबंधित दवाएं बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। पहले मामले में गगरेट के तहत पंजाब बॉर्डर स्थित आरटीओ बैरियर पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी में से अवैध शराब ( Illegal alcohol) बरामद की गई है। पुलिस ने घटना के संबंध में गाड़ी के चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पंजाब की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो ( पीबी 13टी 5417) को बैरियर पर रोका, गाड़ी की चैकिंग करने पर उसमें देसी शराब की चार पेटियां बरामद की गई। शराब के संबंध में परमिट मांगे जाने पर चालक कुछ नहीं दिखा सका। जिस पर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
वहीं गगरेट के तहत शिवबाड़ी में पुलिस ने बुधवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नाकेबंदी की थी। इसी दौरान पंजाब के होशियारपुर का निवासी 26 वर्षीय अजय कुमार उस ओर आया। पुलिस टीम ने उससे पूछताछ शुरू कर दी। जिसमें वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। जिसके चलते पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से करीब 42.83 ग्राम चरस (Charas) और ट्रामाडोल की 310 गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे फौरन अरेस्ट कर लिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है, आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
- Advertisement -