- Advertisement -
नई दिल्ली। खराब मौसम के चलते राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) का द्रास दौरा रद्द (Dras tour canceled) कर दिया गया। यहां पर वे शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) की 20वीं वर्षगांठ पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में शिरकत करने वाले थे। दौरा रद्द होने के बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार को करगिल युद्ध के 20 वर्ष पूरे होने पर शहीद जवानों को यहां कश्मीर की बदामी बाग छावनी में सेना के 15वें कोर मुख्यालय में युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि (tribute) दी।
बताया गया कि राष्ट्रपति को सुबह द्रास युद्ध स्मारक में एक समारोह में भाग लेना था लेकिन खराब मौसम के कारण वह वहां जा नहीं सके थे। सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘राष्ट्रपति ने शहीदों को यहां युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया।’ द्रास में 1999 में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना और घुसपैठियों को खदेड़ने के लिए करीब दो महीने युद्ध लड़ा था।
- Advertisement -