- Advertisement -
नई दिल्ली। ब्रिटेन (Britain) के प्रिंस विलियम (Prince William) और उनकी पत्नी प्रिंसेस केट (Princess kate) इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर हैं। पाकिस्तान पहुंचने के बाद यह कपल पाक के रंगों में रंग चुका है। कपल के कुछ फोटोज सामने आए हैं जिसमें उनका शाही लुक देखने में आया है।
बुधवार को केट यहां ग्रीन डीप एमराल्ड गाउन में दिखीं इस ड्रेस को उन्होंने डिजाइनिंग इयरिंग्स और ग्रीन कलर के दुपट्टे के साथ कैरी किया हुआ था। पाक दौरे पर उनके अब तक कई एथनिक लुक सामने आ चुके हैं। बुधवार को उनके पति प्रिंस विलियम ग्रीन कलर की डिजाइनर शेरवानी में नजर आए।
बुधवार को ब्रिटिश शाही कपल ऑटो में एक राष्ट्रीय स्मारक (National Monument) में आयोजित डिनर पार्टी में शामिल होने गया था। इससे पहले मंगलवार को प्रिंसेस ब्लू कुर्ते में नजर आई थीं।
प्रिंसेस केट का एयरपोर्ट लुक भी सबको खूब भाया था जिसमे वह एक्वा ब्लू कलर का फुल स्लीव्स एंकल लेंथ लॉन्ग ड्रेस पहने हुए दिखी थीं। मंगलवार को उन्होंने पाक पीएम इमरान खान से मुलाक़ात की थी उस दौरान उन्होंने बंद गले का जैकेट पहना था।
- Advertisement -