- Advertisement -
नई दिल्ली। सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ से अपना बॉलीवुड एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में बादशाह के साथ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी लीड रोल में हैं। ये फिल्म सेक्स एजुकेशन (Sex Education) पर आधारित है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए बादशाह ने कहा है कि माता-पिता को अपने बच्चों से सेक्स पर ज़रूर बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने बताया, ‘मेरी एक बेटी (Daughter) है, मैं उससे इस विषय पर बातचीत के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं, लेकिन सही उम्र होने पर।’ बकौल बादशाह, ‘चाहता हूं वह सब कुछ जाने, नहीं पता कैसे, शायद वह अजीब महसूस करेगी, कि ‘पापा को अचानक क्या हो गया’।’
इस दौरान बादशाह ने ये भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि वो ये सब कैसे करेंगे लेकिन वो ऐसा करने के लिए काफी उत्साहित दिखे। बादशाह की बेटी का जन्म साल 2017 में हुआ था। बादशाह ने कहा, ‘क्या आप सेक्स के बारे में अपने माता-पिता से बात कर सकते हैं? मैं नहीं करता, लेकिन यह कुछ ऐसा है जो हम सभी को करनी चाहिए।’ 2 अगस्त को रिलीज हो रही बादशाह और सोनाक्षी की इस फिल्म का का लक्ष्य सोनाक्षी सिन्हा के किरदार के सफर के माध्यम से इस मुद्दे पर प्रकाश डालना है कि किस तरह से भारतीय समाज सेक्स को एक वर्जित विषय के तौर पर देखता है। फिल्म में सोनाक्षी को मृत चाचा की सेक्स क्लीनिक विरासत में मिलती है। फिल्म में अपने किरदार के बारे में बादशाह ने बताया कि उनका रोल फिल्म में गबरू घैटाक का है। उसके पास खूब पैसा है। महंगी गाड़ी है। उनका रहन-सहन भी रईसों जैसा है लेकिन वह एक लैंगिक बीमारी से भी जूझ रहा है।
- Advertisement -