- Advertisement -
सुंदरनगर। वन रक्षक फिल्म की एक माह की शूटिंग जंजैहली में संपन्न हो गई है। शनिवार को शूटिंग के समापन के उपरांत फिल्म निर्देशक पवन शर्मा ने सुंदरनगर में प्रेसवार्ता में बताया कि जंजैहली की वादियों में स्थानीय लोगों के सहयोग से शूटिंग का एक माह का समय कम बीत गया पता ही नहीं चला। उन्होंने बताया वन रक्षक फिल्म को हिंदी के साथ-साथ हिमाचली भाषा में बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के इस दौर में वन रक्षक फिल्म में वनों और प्रकृति के संरक्षण की बात पुरजोर तरीके से की गई है। यह फिल्म एक वन रक्षक की आपबीती है, जो बचपन से ही अपनी धरती मां से प्रेम करता है। लेखक जितेंद्र गुप्ता ने इस फिल्म में प्राकृतिक संरक्षण और विकास को बड़े अच्छे तरीके से जोड़ा है। इस फिल्म की शूटिंग हिमाचल के जंजैहली में 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक आयोजित हुई। जेएमके एंटरटेनमेंट और शैलजा सिनेमैटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित हो रही इस फिल्म को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और नेशनल फिल्म अवार्ड के लिए भेजा जाएगा।
इस फिल्म में मुख्य किरदार में धीरेंद्र ठाकुर और फलक खान हैं। अभिनेता आदित्य श्रीवास्तव, यशपाल शर्मा और राजेश जैश भी अहम किरदार में हैं। फिल्म में शुभा मुदगल, हंसराज रघुवंशी और कुलदीप शर्मा ने गीतों में अपनी आवाज दी है। फिल्म अभिनेत्री फलक खान और अभिनेता धीरेन ने बताया अब तक हिमाचल में महज शिमला और मनाली तक ही पर्यटक के रुप में आते रहें है लेकिन यह हसीन व स्वच्छ वादी देख कर वह बेहद प्रभावित है। फिल्म के लाइन प्रोडयूसर जितेंद्र कुमार ने बताया फिल्म निर्माण के दौरान प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर औप पर्यटन मंत्री गोविंद ठाकुर का टीम को विशेष सहयोग रहा, जिसके लिए वह उनके आभारी हैं।
- Advertisement -