- Advertisement -
नाहन। सिरमौर पुलिस के पीओ सेल ने 10 साल बाद भगोड़े अपराधी को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। जानकारी मुताबिक आरोपी विजय पुत्र प्रेम सिंह (45)निवासी गुगा हेडी, रोहतक हरियाणा के खिलाफ 2009 में राजगढ़ में चरस बेचने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद उसे जमानत मिल गई थी। इस दौरान अदालत में किसी भी पेशी में न आने के कारण अदालत ने इसे भगौड़ा घोषित कर दिया था।
सिरमौर पीओ सेल की टीम के हेड कॉन्स्टेबल वीरपाल, एचएचसी राजिंद्र, भूपेंद्र, हरदेव ने 10 साल बाद हरियाणा के रोहतक से इसे बुधवार को गिरफ्तार कर किया। एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
- Advertisement -