- Advertisement -
कुल्लू। आईपीएस गौरव सिंह किसी परिचय के मेहताज नहीं हैं। प्रदेश में जिस-जिस जिला में भी गौरव सिंह ने सेवाएं दीं, वहां-अपनी अगल ही छाप छोड़ गए। लिहाजा, इन दिनों कुल्लू में एसपी (SP) के पद पर तैनात हैं। यहां एक महिला क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू (Kullu Hospital) के ट्रामा सेंटर (Trauma Center) में भर्ती है।
महिला गीता कुमारी कुल्लू के मौहल की रहने वाली है। यह ट्रामा सैंटर के 4 नंबर बेड पर उपचाराधीन है। खून की कमी होने के कारण महिला को क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। 51 वर्षीय महिला गीता कुमारी को ए-पॉजिटिव ग्रुप खून की जरूरत थी।
लिहाजा, जब इस बात का पता एसपी कुल्लू गौरव सिंह ( SP Kullu Gaurav Singh ) को पता चला तो उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। एसपी के रक्तदान करने से उनके इस कार्य की चारों तरफ सराहना हो रही है।
- Advertisement -