- Advertisement -
बिलासपुर। हिमाचल शिक्षक संघ (Himachal Teachers Association) ने मिड डे मील कर्मचारियों का मासिक मानदेय दो हजार से बढ़ाकर 6000 करने की मांग की है। इसके अलावा मिड डे मिल योजना के अंतर्गत रखे गए कर्मचारियों को वाटर कैरियर की तर्ज पर नीति बनाकर चरणबद्ध तरीके से नियमित (Regular) करने की भी मांग की है।
यह मांग शुक्रवार को हिमाचल शिक्षक महासंघ, राज्य कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी व संगठनों की संयुक्त बैठक के दौरान उठाई गई। बैठक का आयोजन बिलासपुर में किया गया, जिसकी अध्यक्षता हिमाचल शिक्षक महासंघ के प्रदेश प्रधान प्रेम शर्मा ने की। इस बैठक में मिड डे मील के कमर्चारियों ( Mid Day Meal employees ) का दूसरा सम्मेलन भी मनाया गया तथा बैठक में मिड डे मील कर्मचारियों की प्रमुख मांगों पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान शिक्षक महासंघ के प्रदेश प्रधान प्रेम शर्मा ने कहा कि मिड डे मील कर्मचारियों को अपनी सेवाएं देते हुए लगभग 15 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण हो चुका है। हिमाचल शिक्षक संघ ने सरकार से आग्रह किया है कि सभी महिला कर्मचारियों को मेडिकल भत्तें (Medical allowances) के अलावा सरकारी महिला कर्मचारियों की तर्ज पर रक्षाबंधन, भैया दूज तथा करवाचौथ का अवकाश दिया जाए।
प्रेम शर्मा ने प्रदेश सरकार से प्रदेश में 7वां वेतन सरकार पंजाब की तर्ज पर लागू करने की मांग की। शिक्षक संघ का कहना है कि अगर प्रदेश सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो पूरा संगठन इक्टठा होकर विधानसभा का घेराव करेगा और उग्र आंदोलन किया जाएगा।
- Advertisement -