- Advertisement -
हैदराबाद। इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो जमकर वायरल (Video Viral) हो रहा है। इस वीडियो शराब के नशे में धुत्त एक युवक (Drunked Man) कई लोगों के साथ डांस (Dance) करता नजर आता है। इसके बाद वह रास्ते से जा रहे एक पुलिसकर्मी (Policeman) को रोक लेता है और उसे सबके सामने किस (Kiss) कर लेता है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी के साथ आपत्तिजनक बर्ताव करने के जुर्म में किस करने वाले शख्स को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक एक निजी बैंक का कर्मचारी है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो तेलांगाना में होने वाले बोनालु फेस्टिवल का है। बताया गया कि रविवार की रात को हुई घटना के दौरान यह शख्स नशे की हालत में था। इस वीडियो में कुछ लोग सड़क पर नाचते हुए नजर आते हैं। तभी अचानक एक शख्स पास से गुजर रहे पुलिसकर्मी को रोककर गले लगाता है और उसे किस करने लगता है। इसके बाद पुलिसकर्मी उसे धक्का देकर अलग करता है और उसे थप्पड़ भी मारता है। युवक उसके बाद भी नाचता रहता है। पुलिस द्वारा बताया गया कि यह शख्स मल्काजगिरी का रहने वाला है। उन्होंने आईपीसी के सेक्शन 352 के तहत (सरकारी कर्मचारी को अपनी ड्यूटी निभाने से रोकना या बाधा डालना) मामला दर्ज कराया है।
- Advertisement -