- Advertisement -
नई दिल्ली। अक्सर हमें सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ ऐसे लोगों का टैलेंट (Tallent) देखने में मिल जाता है जो हम केवल इमैजिन ही कर सकते हैं। एक ऐसा ही शख्स इन दिनों चर्चा का कारण बना हुआ है, जो नदी में डुबकी लगाता है तो मुंह और हाथ से मछली पकड़ कर बाहर ले आता है। बचपन से ही यह युवक नदी में खेलता-कूदता रहा है इसी दौरान उसने ये कला सीख ली है।
यह 24 साल का युवक उत्तर प्रदेश के जिला हमीरपुर (Hamirpur) का रहने वाला है। इस युवक के साथी किनारे पर बैठे अपनी पसंद की मछलियों को लाने को कहते हैं और ये हाथों से मछलियां पकड़ कर उन्हें सौंप देता है। हमीरपुर जिला मुख्यालय के मेरापुर मोहल्ले का रहने वाला 24 साल का सुगर निषाद बचपन से ही नदियों में तैरते हुए बड़ा हुआ है। आप अगर बॉलीवुड फिल्मों के शौक़ीन हैं तो आप जानते होंगे कि कृष फिल्म में एक्टर ऋतिक रौशन भी पानी में कूद कर जिंदा मछलियां पकड़ कर बाहर लाते हैं।
- Advertisement -