- Advertisement -
मंडी। शहर के टारना सड़क मार्ग पर एक ट्रक के फंसने से करीब एक घंटे तक यातायात ठप रहा। जिससे स्कूली बच्चों, कर्मचारियों व अन्य को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि सुबह दस बजे पुलिस ने दो क्रेनों की मदद से ट्रक को मौके से हटवाया और यातायात बहाल करवाया।सर्किट हाउस के पास मोड़ पर पाइपों से लदे ट्रक के फंसने के कारण करीब एक घंटे के लिए दोनों तरफ भारी जाम लग गया। ट्रक सुबह चार बजे से फंसा था। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस विभाग की दो क्रेनों ने मौके पर आकर लगभग 10 भजे कड़ी मशक्त कर ट्रक को वहां से निकालने में मदद की। उसके बाद ही गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो सकी।
क्रेन के मौके पर पहुंचने तक यातायात एकतरफा जारी रहा। ट्रक को क्रेन से निकालती बार करीब एक घंटे के लिए यातायात ठप रहा। इस दौरान टारना, सन्यारडी व आसपास के क्षे़त्रों के लोग शहर की तरह आना शुरू हुए तो सड़क में फंसे ट्रक की वजह से यहां फंस गए। स्कूली बच्चों व कर्मचारियों को पैदल ही शहर तक पहुंचना पड़ा। बता दें कि गुरुवार सुबह ही आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने भी टारना स्थित सर्किट हाउस मंडी में अधिकारियों की एक बैठक लेनी थी। एकतरफा यातायात में वह भी सर्किट हाउस पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक की।
- Advertisement -