- Advertisement -
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के दो विशेषज्ञों ने मिलकर एक ऐसा बायो प्लास्टिक (Bio Plastic) बनाया है जो सेहत के लिए नुकसान नहीं पहुंचाया। नार्मल प्लास्टिक की ही तरह इसे भी सामान की पैकिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस प्लास्टिक को टमाटर स्टार्च और माइक्रोबियल बायोपॉलिमर से तैयार किया गया है ऐसे में इसे बर्गर या और किसी खाने की चीज के साथ खाया भी जा सकता है।
हिमाचली विशेषज्ञों को यह सफलता मुख्यमंत्री स्टार्ट अप योजना (Chief Ministers start up plan) से मिले प्रोजेक्ट के एक करीब साल बाद मिली है। घुमारवीं के बायोसाइंसेज एंड रिसर्च सेंटर के विशेषज्ञ डॉ. विकेश कुमार डॉ. अमित कुमार ने प्राकृतिक पॉलिमर से बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक तैयार किया है। इस प्लास्टिक को बनाने में प्लांट्स और माइक्रो ऑर्गनिज़म से निकाले गए इस पॉलिमर का इस्तेमाल किया गया है जो हानिकारक प्लास्टिक पैकेजिंग से छुटकारा देगा। दोनों ने इस प्लास्टिक को दुनिया में बढ़ रहे प्लास्टिक के इस्तेमाल और इससे पनपने वाले खतरे को भांपते हुए बनाया है।
- Advertisement -