- Advertisement -
चंबा। दो युवक स्विफ्ट डिजायर की पेट्रोल टंकी में चिट्टा (Chitta) छुपाकर ले जा रहे थे, पुलिस ने धर दबोचे। बता दें कि पुलिस चौकी सिहुंता की पुलिस टीम (Police Team) ने द्रमण (Daraman) में वन विभाग की चेक पोस्ट के पास नाका लगाया हुआ था। एक स्विफ्ट डिजाइर कार वहां से गुजरी। पुलिस टीम ने चैकिंग के लिए गाड़ी को रोका। गाड़ी में दो लोग सवार थे।
जिनकी पहचान राकेश सिंह (32) पुत्र करतार सिंह गांव राख डाकघर सिहुंता जिला चंबा व अंकुश (36) पुत्र जगदीश शर्मा गांव मलाहरा डाकघर सिहुंता जिला चंबा के रूप में हुई। पुलिस टीम को निरीक्षण के दौरान उपरोक्त गाड़ी में से 5.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया, जो पेट्रोल की टंकी के ढक्कन के पास छुपाया हुआ था। चिट्टे को पुलिस दल ने अपने कब्जे में लेकर उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज किया। दोनों आरोपियों को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
- Advertisement -