- Advertisement -
ऊना। शहर के करीबी गांव बसोली का 25 वर्षीय युवक रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता (Missing) हो गया है। लापता युवक की पहचान गणेश कुमार के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि गुरुवार रात 8 बजे उनकी गणेश से बात हुई थी, तो उसने परिजनों से कहा कि वह घर आ रहा है, लेकिन वह घर पहुंचा ही नहीं।
उसके बाद से उसका मोबाइल फोन (Mobile Phone) भी बंद आ रहा है। जब गणेश नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। युवक के पिता यशपाल की शिकायत पर पुलिस (Police) मामला दर्ज कर लिया है। गणेश कुमार के लापता होने से परिजन काफी परेशान हैं। डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -