- Advertisement -
नई दिल्ली। अभी तक आपने शराब पीकर (Drunken) पकड़े जाने पर कई तरह का जुर्माना (Penalty) चुकाने और सजा मिलने की खबरों को पढ़ रखा होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जुर्माने के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे जानकार आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल गुजरात (Gujarat) के आदिवासी गांव खाटीसितारा में शराब (Alcohol) पीकर पकड़े जाने पर 2,000 रुपए जुर्माना देने के अलावा 800 की जनसंख्या वाले पूरे गांव को मटन करी और बाटी खिलानी होती है जिसमें तकरीबन 20,000 रुपए तक का खर्च आता है।
यह भी पढ़ें- 76 साल की महिला ने अपने गांव में खुद लगाया पूरा जंगल
बताया गया कि नशे में हत्या और उत्पीड़न के बढ़ते मामलों को देखकर वहां की पंचायत ने 2013-14 में यह जुर्माना लगाना शुरू किया था। गांव के सरपंच का इस मसले पर कहना है कि यदि कोई शराब पीते पकड़ा गया तो उसके ऊपर 2,000 रुपए जुर्माना लगाया जाता है। यदि कोई शराब पीने के बाद बवाल करता है तो उस पर 5,000 रुपए का फाइन लगता है। इसके अलावा उसे गांव के 750-800 लोगों को बोकडू (मटन करी और बाटी) खिलाना पड़ता है जिसका खर्च करीब 20 हजार रुपए आता है। गांव वालों की इस सख्ती का असर भी दिखने लगा है और बवाल की घटनाएं काफी कम हो गई हैं।
- Advertisement -