- Advertisement -
मुंबई। पीएम नरेंद्र मोदी (Narender modi) की बॉयोपिक (Biopic) फ्लॉप होने के बाद बॉलीवुड ऐक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot air strike) पर फिल्म बनाने की घोषणा की है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों को उनकी यह बात हजम नहीं हुई और उन्होंने विवेक को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें काफी सारे कॉमेंट भी किए।
एक यूजर ने लिखा कि विवेक ओबेरॉय को शांत रहना चाहिए और चुपचाप अपनी इस फिल्म में अक्षय कुमार को साइन कर लेना चाहिए ताकि उन्हें बेस्ट प्रड्यूसर (Producer) के लिए नैशनल अवॉर्ड और अक्षय को बेस्ट ऐक्टर का नैशनल अवॉर्ड मिल जाए।
Vivek Oberoi needs to calm down and should calmly sign Akshay Kumar for this project so that both can win national award for best producer and best actor instead of destroying whole balakot story.
— Akshay | ಅಕ್ಷಯ | अक्षय (@AkshayKatariyaa) August 23, 2019
वहीं अन्य यूजर ने लिखा कि वह उम्मीद करता है कि विवेक मोदी बायॉपिक की तरह इस फिल्म की स्टोरी को भी खराब न कर दें।
#Update: Vivek Oberoi to make a film on #Balakot airstrike… Titled #Balakot: #TheTrueStory… Will be filmed in #Jammu, #Kashmir, #Delhi and #Agra… Will go on floors by the end of the year… Will be made in #Hindi #Tamil #Telugu.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 23, 2019
वहीं और भी कई ऐसे ट्वीट यूजर्स ने किए हैं जिससे पता लग रहा है कि विवेक को मोदी की बॉयोपिक के बाद लोग कुछ खासा पंसद नहीं कर रहे।
*Vivek Oberoi to make film on #Balakot Air Strike*
Akshay Kumar to Script Writers : pic.twitter.com/4EdrzOh4xC
— manish waghela (@manishnwaghela) August 23, 2019
- Advertisement -