- Advertisement -
नई दिल्ली। वीडियो शेयरिंग एप Tik Tok एक ऐसे फीचर पर टेस्टिंग कर रहा है जो करोड़ों व्हाट्सएप यूजर्स के लिए फायदा ला सकता है। इस फीचर के आ जाने के बाद टिक- टॉक यूजर्स किसी भी वीडियो को डायरेक्ट किसी कांटेक्ट को व्हाट्सएप पर भेज पाएंगे। इससे पहले टिक-टॉक के वीडियोस को सिर्फ व्हाट्सएप के स्टेटस पर रखा जा सकता था लेकिन इस फीचर के आ जाने से आप किसी को भी अलग से वीडियो सेंड कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें- सरकार ने टिक-टॉक और हेलो को नोटिस देकर पूछे 21 सवाल, जवाब ना देने पर बंद होंगे एप
टिक-टॉक के शेयर फीचर से यूजर्स व्हाट्सएप या दूसरे मैसेंजर पर वीडियो शेयर कर पाएंगे। अगर आप टिक-टॉक यूज़ नहीं करते हैं तो आपके दोस्तों के जरिए आपके व्हाट्सएप इन वीडियोस से भर सकता है। अभी तक इस फीचर के लिए टेस्टिंग की जा रही है जल्द ही इसे टिक-टॉक यूजर्स के लिए दे दिया जाएगा। दरअसल, सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट देखा जा रहा है जिसमें Tik Tok में WhatsApp का आइकॉन दिखाया जा रहा है इसके साथ दावा किया जा रहा है कि Tik Tok अपने Share UI में सेंड टु ऐक्शन की टेस्टिंग कर रहा है।
- Advertisement -