- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का मौसम (weather) इन दिनों काफी करवट ले रहा है जिसने प्रदेश के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। शिमला (Shimla) स्थित मौसम विज्ञान केंद्र से मिली ताजा अपडेट के मुताबिक प्रदेश में मंगलवार को भारी हिमपात (snowfall) और बारिश (rain) होने के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि राज्य के ऊंचे और मध्यम पहाड़ी इलाकों में भारी हिमपात तथा निचले पहाड़ी तथा मैदानी इलाकों में 26 फरवरी को भारी बारिश होगी।
मिली जानकारी के मुताबिक लाहुल और स्पीति के प्रशासनिक केंद्र केलांग तथा किन्नौर के कल्पा में रविवार शाम साढ़े पांच बजे से सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक क्रमश: दो और नौ सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई। मौसम विभाग द्वारा बताया गया कि प्रदेश के न्यूनतम तापमान में सोमवार को मामूली बढ़ोतरी हुई। केलांग लगातार सबसे ठंडा स्थान बना रहा जहां न्यूनतम तापमान माइनस नौ डिग्री तक जा पहुंचा। वहीं, कल्पा में तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। जबकि राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 2.1, डलहौजी में 0.8 और सोलन में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
- Advertisement -