- Advertisement -
नई दिल्ली। इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो (IHE) का दूसरा संस्करण दक्षिण एशिया में अब तक का सबसे बड़ा हॉस्पिटैलिटी एक्सपो इवेंट होगा। व्यापार चर्चाओं, कॉन्फ्रेंस, गैस्ट्रोनोमिक डेमोंस्टेशन, मास्टर क्लासेज, अवॉर्ड्स नाइट से भरपूर इस एक्सपो का उद्घाटन आज रॉयल ऑर्किड होटल्स के प्रबंध निदेशक चंदर बलजी और इंडिया एक्सपोजीशनमार्ट लिमिटेड के चेयरमैन राकेश कुमार द्वारा किया गया। इसके अलावा इस अवसर पर वियतनाम के एम्बेसडर फान सान चाउ, स्टर्लिंग कमेटी आईएचई के चेयरमैन सुनील सेठी, दादू इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक हरि दादू, आईसीएफ के अध्यक्ष देवेंदर कुमार, व्यापार आयुक्त, उच्चायुक्त न्यूजीलैंड राल्फ हेजए पेरू दूतावास की उप-उच्च प्रमुख मर्सिडीस गिल इंडोनेशिया दूतावास के फर्स्ट सेक्रेटरी इरवान फैचरिजाल, अमेरिकी दूतावास से टिफनी लॉन्ड्री ऑल इंडिया फूड प्रोसेसर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध जिंदल भी मौजूद थे।
इस अवसर पर राकेश कुमार ने कहा हॉस्पिटैलिटी सेक्टर का भारत की अर्थव्यवस्था (Economy of India) में बड़ा योगदान है और इसकी देश की जीडीपी में 7.5 प्रतिशत की भागदारी है। मौजूदा समय में एक ऐसे प्लेटफॉर्म की जरूरत है जहां पूरा उद्योग विष्लेशकों के साथ बैठक कर सके, सीख सखे, अनुभवों को सा-हजया कर सके, संबद्ध अधिकारिणें से जुड़ सके, आधुनिक रुहजयानों से अवगत हो सके और नए उत्पादों एवं सेवाओं के जरिये समाधान तलाश सके। आईएचई 2019 उन विक्रेताओं को अपने साथ जोड़कर यह कार्य आसानी से कर रहा है जो इस क्षेत्र की जरूरत पूरी करते हैं। यह इवेंट हिमाचल पर्यटन विभाग एवं हिमाचल पर्यटन विकास निगम द्वारा आयोजित किए गए कई इवेंट के साथ एक्सपो में हिमाचल प्रदेश फोकस स्टेट है।
- Advertisement -