- Advertisement -
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ती रही है। कई शहरों में तो पेट्रोल 100 के पार पहुंच चुका है। पेट्रोल (Petrol) की बढ़ती कीमतों को लेकर आम आदमी काफी परेशानी है। उधर, विपक्ष भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। लोग अलग-अलग तरीके से इसके खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी में रहने वाले एक वकील ने घोड़े पर कोर्ट जाने की इजाजत मांगी है। मामला काफी चर्चा में है।
जानकारी के मुताबिक, वकील डॉक्टर हरीश चंद्र मौर्या ने पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर SSP को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा पेट्रोल महंगा है, लिहाजा उन्हें घोड़ा खरीदने की इजाजत दी जाए। वकील ने आगे लिखा, ‘ मैं हर दिन तकरीबन 20 किलोमीटर दूर से कोर्ट आता हूं। पेट्रोल के दाम काफी बढ़ गए हैं इसलिए मैं घोड़ा खरीदना चाहता हूं’। इतना ही नहीं वकील ने घुड़सवारी का प्रशिक्षण प्राप्त करने की अनुमति प्रदान करने की भी मांग की है।
वकील का ये लेटर सोशल मीडिया (Social media) पर चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग खूब मजे ले रहे हैं। गौरतलब है कि इन दिनों वाराणसी में पेट्रोल की कीमत 89.66 रुपए के पार पहुंच चुका है। पेट्रोल कीमत को लेकर देशभर में अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन भी किया गया है। वकील की तरह बाकी लोग भी अनोखे तरीके से विरोध दर्ज करवा रहे हैं।
- Advertisement -