- Advertisement -
नागपुर। यहां पर सामने आए ताजा मामले में एक सरकारी वकील ने अपने पिता का केस हारने पर जज को ही पीट दिया। वकील का गुस्सा यहीं नहीं शांत हुआ, इसके बाद उसने इमारत से कूदकर सुसाइड अटेम्प्ट भी किया। हालांकि सिक्योरिटी गॉर्डस ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक़ मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ था।
यह घटना नागपुर की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में 26 दिसंबर को घटी. खबरों के अनुसार वकील की पहचान दीपेश पराटे के तौर पर हुई है. दीपेश पराटे पिछले तीन साल से असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसीक्यूटर है. बता दें कि डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की छठी मंजिल पर सीनियर डिस्ट्रिक्ट और सेशन कोर्ट जज किरन देशपांडे लिफ्ट का इंतजार कर रहे थे. जहां पर वकील पराटे ने जज देशपांडे को गालियां दी और कई थप्पड़ मारे. इसके बाद वकील ने सुसाइड करने के इरादे से बिल्डिंग से कूदने का प्रयास किया, हालांकि वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने वकील को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
- Advertisement -