- Advertisement -
कुल्लू । जिला मुख्यालय में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व वकीलों ने अदालतों का बहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय ठाकुर की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन में वकीलों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और दिल्ली पुलिस के जवानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। संजय ठाकुर ने बताया कि 2 नवंबर को जो तीस हजारी कोर्ट परिसर में वकीलों के साथ घटना हुई, उसकी वो निंदा करते हैं। सरकार से अनुरोध है कि दिल्ली पुलिस के जिन जवानों ने वकीलों पर जानलेवा हमला किया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
संजय ने कहा कि तीस हजारी कोर्ट में जिन वकीलों के साथ दुर्व्यवहार व जानलेवा हमला किया गया है, कुल्लू बार एसोसिएशन उनके साथ खड़ी है। कुल्लू जिला में भी पुलिस ने वकील पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था और उसके बाद इंवेस्टिगेशन के बाद धारा 307 की बात नहीं आई। पुलिस ने अभी भी आरोपी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होंने कहाकि हम हमेशा कानून के साथ और न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करते है और पुलिस कर्मियों का भी सम्मान करते है लेकिन पुलिस के बीच में कुछ ऐसे तत्वों है, जिन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ।
- Advertisement -