-
Advertisement
वायरल पत्र की जांच करें सरकार, क्यों संदेह के घेरे में सीएम कार्यालयः नेता प्रतिपक्ष ने उठाई मांग
मंडी। पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दो आईएएस अधिकारियों के खिलाफ वायरल हो रहे पत्र की जांच की मांग उठाई है। आज मंडी में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ समय से सीएम कार्यालय सवालों के घेरे में है और अधिकारियों की तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। अब एक गुमनाम पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दो आईएएस अधिकारियों द्वारा करोड़ों का भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए गए हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं कि पत्र किसने लिखा है लेकिन जिस प्रकार से सीएम कार्यालय और आईएएस अधिकारियों पर उंगलियां उठ रही हैं, उसके चलते सीएम को चाहिए कि मामले की जांच करके स्थिति स्पष्ट करे। पहले भी ऐसे पत्र वायरल होते रहे हैं और ऐसे में मामलों में जांच जरूरी होती है। जो भी सच है उसे जनता के सामने लाया जाना चाहिए।
सरकार के दो आईएएस अधिकारियों के खिलाफ वायरल हुआ है पत्र
बता दें कि इन दिनों एक पत्र सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे प्रधानमंत्री के नाम लिखा गया है। लिखने वाले ने अपना नाम-पता तो नहीं लिखा लेकिन इतना जरूर बताया है कि वो सचिवालय में ही तैनात है। दो आईएएस अधिकारियों के इसमें नाम लिखे गए हैं और उनपर करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। एक महिला आईएएस अधिकारी के साथ नाइंसाफी की बातें भी कही गई हैं। बता दें कि पहले भी सचिवालय में इस प्रकार की बातें सामने आई थी कि दो अधिकारियों में जमकर बहसबाजी हुई थी। उस मामले के बाद अब यह पत्र वायरल हुआ है।