-
Advertisement
![Leader of Opposition Jairam Thakur's father-in-law Srinath Rao passed away](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/01/Shreenath-rao.jpg)
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के ससुर नहीं रहे, संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक थे श्रीनाथ राव
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के ससुर श्रीनाथ राव का देर रात जयपुर में निधन हो गया है। निधन की सूचना मिलते ही पूर्व सीएम जयराम ठाकुर धर्मशाला से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए है। वहां से वे जयपुर जाएंगे। वह शीतकालीन सत्र के के अंतिम दिन सदन में मौजूद नहीं रहेंगे। सीएम सुक्खू ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के ससुर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री श्री @SukhuSukhvinder ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर के ससुर श्रीनाथ राव जी के देहावसान पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के साथ गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है।
— Information And Public Relations Department, HP (@dprhp) January 6, 2023
संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक श्रीनाथ राव की अंतिम यात्रा आज दोपहर 1 बजे श्रीनाथ आवास 41, श्रीराम नगर बी नजदीक किराना स्टोर से निकाली जाएगी। सभी राजनीतिक दलों और नेताओं ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं जताई हैं।