-
Advertisement
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का Jai Ram Government पर वार, कहीं यह बात
ऊना। प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने में जयराम सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। यह आरोप नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने लगाया है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना के इस संकट के दौर में जनता के बीच स्वास्थ्य सुविधाओं से खौफ पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अस्पताल हो चाहे मेडिकल कॉलेज (Medical College) में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं के दावे फिलहाल खोखले नजर आ रहे हैं, बेहतर सुविधाएं देने में सरकार विफल हो रही है और सारा दोष सरकार के नेतृत्व का है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में किसी भी प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो पा रहा है। यही कारण है कि लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और अस्पतालों में विशेष रूप से जिस प्रकार सफाई चाहिए नहीं हो पा रही है, ना सैनिटाइजेशन हो रहा।
यह भी पढ़ें: Cabinet: अक्टूबर में मिलेगी विधायक विकास निधि की पहली किश्त, और भी- जानिए
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपने कोरोना (Corona) योद्धाओं को भी सुरक्षा देने में नाकाम है। डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ (Paramedical Staff), सफाई कर्मी को अपनी सुरक्षा खुद करनी पड़ रही है। सरकार ने इस कोरोना संकट के बीच बिजली के बिल बढ़ाने, बस किराया बढ़ाने, पेट्रोल व डीजल के दाम लगातार बढ़ाने और महंगाई बढ़ाने का काम जिस प्रकार से किया है, उसके लिए जनता कभी भी इस सरकार को माफ नहीं करेगी। प्रदेश सरकार के ही मंत्री स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोल रहे हैं और जनता को कोरोना होने पर घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं। इससे साफ है कि सरकार की विफलता अब मंत्री भी स्वीकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम चाहे जितने भी पीठ थपथपा लें उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि प्रदेश की जनता ना तो उनके कामों से खुश है, ना ही उनकी नीति से और ना ही नियत से। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी मुद्दों पर जनहित में आवाज बुलंद करेगी।