- Advertisement -
शिमला। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session) के दूसरे दिन ही तबादलों, सेवा विस्तार और रि-इम्प्लॉयमेंट (Re-Employment) को लेकर सदन गरमाया। मुद्दे को लेकर विपक्ष ने वॉकआउट भी किया। विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कहा कि जब बीजेपी सत्ता से बाहर थी तो रिटायर्ड टायर्ड लोग नहीं चलेंगे इस तरह की बात करती थी।
अब सेवा विस्तार और रि-इम्प्लॉयमेंट सरकार दे रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आप करें तो पुण्य हम करें तो पाप। अगर सरकार सही मायने में सेवा विस्तार औररि-इम्प्लॉयमेंट के खिलाफ है तो सदन में ऐलान करे कि आगे से ऐसा नहीं होगा। सरकार थम रूल बनाए। पर सरकार थम रूल का ऐलान करने की जगह विपक्ष को धमकाने में लगी है।
उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यकाल को लगभग दो साल का वक्त हुआ है। सरकार ने सदन में करीब डेढ़ साल के तबादलों का आंकड़ा दिया। बताया है कि 53 हजार तबादले किए हैं। मगर उनका मानना है कि बीजेपी सरकार (BJP Govt) के कार्यकाल में करीब एक लाख अधिकारियों कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। सरकार बदला बदली की भावना से काम कर रही है। प्रदेश में ट्रांसफर (Transfer) उद्योग बना दिया है। विपक्ष की मांग है कि राजनीतिक तौर पर सरकार कर्मचारियों को प्रताड़ित करना बंद करे। कर्मचारियों को काम करने दें।
- Advertisement -