- Advertisement -
शिमला। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण को विपक्ष ने राजनीतिक दस्तावेज करार दिया है। सदन की कार्यवाही के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने कहा कि प्रदेश सरकार ना तो चुनावी वादे पूरे कर पाई और ना ही नई योजनाएं शुरू कर पाई। बावजूद इसके राज्यपाल के अभिभाषण को आंकड़ों का जाल बना दिया। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण तो एक सरकारी दस्तावेज का आइना होता है। पर इस सरकार ने ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसके बारे बताया जा सके।
बार-बार मेरी सरकार कहने से बेहतर होता कि मेरी सरकार असफल रही है, ऐसा राज्यपाल को कहना चाहिए था। पुरानी योजनाओं का ही गुणगान किया है। इसी के चलते सदन में बैठे बीजेपी के सदस्य भी राज्यपाल के अभिभाषण (Governors address) को सुनने में रुचि नहीं रख रहे थे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम सरकार (Jai Ram Govt) ने जनमंच और ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को ही मुख पत्र बना दिया। इसके अलावा सरकार ने नया काम कुछ भी नहीं किया। राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नाकामियों का खुलासा किया जाएगा।
- Advertisement -