- Advertisement -
ऊना। हिमाचल विधानसभा सत्र स्थगित करने पर नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार पलटू और कमजोर नेतृत्व वाली है। कोरोनाकाल की असफलता पर जवाब देने से सरकार बचना चाह रही है और विधानसभा सत्र से ही भाग खड़ी हुई है। मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना में पत्रकारवार्ता की। मुकेश ने कहा कि विधानसभा सत्र (Vidhan Sabha Session) को बुलाने का निर्णय प्रदेश सरकार ने ही किया था और हमने भी इस सत्र को करवाने की सहमति दी थी। मुकेश ने कहा कि सरकार की इस कोरोनाकाल में नाकामियों पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन ये सरकार तो मैदान छोड़कर ही भागने लगी है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश को कोरोना डेस्टिेशन प्रदेश बना दिया है। इस सरकार में जो कोरोना के मामले कम होने पर अपनी पीठ थपथपाते थे, आज वहीं जयराम कोरोना (Corona) के बढ़ते आंकड़ों में देश के नंबर वन सीएम बन गए हैं। मुकेश ने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना को निपटने में फैसलों को बदला गया और कोई भी फैसला 10-15 दिन नहीं चला, उसके चलते लगातार स्थितियां खराब हुई हैं। उन्होंने कहा कि यू टर्न की इस सरकार से प्रदेश की जनता का मोह भंग हो गया है।
- Advertisement -