-
Advertisement
सीएम जयराम ठाकुर मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखना छोड़ें : मुकेश अग्निहोत्री
ऊना। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) पर एक बार फिर से कड़ा प्रहार किया है । उन्होंने रविवार को जारी एक प्रेस बयान में कहा कि जयराम ठाकुर को चुनाव के बाद हकीकत का सामना कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस (Congress) की सरकार पूर्ण बहुमत से आ रही है। ऐसे में सीएम जयराम ठाकुर को अब मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सपने देखना बुरी बात नहीं है, लेकिन जिस प्रकार से सीएम जयराम ठाकुर सपने देख रहे हैं वह कभी पूरे होने वाले नहीं है।
यह भी पढ़ें:नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने की मलिकार्जुन खडगे से मुलाकात, जाने क्या हुई चर्चा
रिवाज नहीं तख्त व ताज बदल रहें है। हिमाचल प्रदेश की जनता ने जनादेश दिया है और 8 दिसंबर को कांग्रेस के पक्ष में होगा । मुकेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आकर पहली कैबिनेट में कर्मचारियों के साथ किए गए वादे को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि 300 यूनिट बिजली के निशुल्क दिए जाएंगे। 1500 रुपए महिलाओं को देने का वादा पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो गारंटी जनता को दी हैं, वह गारंटी कांग्रेस तय समय में पूरा करेगी। कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व मजबूत है, कांग्रेस पार्टी एकजुट है। ऐसे में बीजेपी (BJP) को कांग्रेस की चिंता छोड़ कर अपनी चिंता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी गुटबाजी के साथ-साथ अनेक प्रकार के विद्रोह का सामना कर रही है और 8 तारीख के बाद बीजेपी में सिरफुटेल की स्थिति होना तय है ।
कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व देश में कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए प्रयास कर रहा है । उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के तहत जिस प्रकार से जनसमर्थन मिल रहा है, यह अपने आप में कांग्रेसी नेतृत्व यह प्रति जनता का बढ़ता विश्वास है । बीजेपी ने साम.दाम.दंड.भेद की नीति को अपनाकर जिस प्रकार से चुनाव को जीतने का प्रयास करती हैए उसकी असलियत अब खुल गई है। उन्होंने कहा कि जनता का जनादेश सर्वोपरि होगा और जनता ने महंगाई, बेरोजगारी कर्ज सहित अनेक प्रदेश व देश हित के मुद्दों को ध्यान में रखकर मतदान किया है और जनता ने तय किया है कि कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से बने।