-
Advertisement
60 के होते ही Jairam Thakur बोले, Senior Citizen हो गया-बधाई देने वालों का लगा तांता
Jairam Thakur Birthday : शिमला। हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) आज अपना जन्मदिन (59th Birthday) मना रहे हैं। जयराम ठाकुर के जन्मदिन के मौके पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। जय राम ठाकुर ने सभी का आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अब मैं (Senior Citizen) सीनियर सिटीजन हो गया हूं। इस अवसर पर उनकी पत्नी डॉ साधना ठाकुर (Dr. Sadhana Thakur) भी मौजूद रही। जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं के बीच 60 किलो का केक काटा व नाटी डाली।
ईश्वर, देवी-देवताओं और माता-पिता का धन्यवाद
जयराम ठाकुर ने कहा कि अब वह सीनियर सिटीजन(Senior Citizen) हो गए हैं। जीवन के इस पड़ाव पर पहुंचने के लिए वह ईश्वर, देवी-देवताओं और माता-पिता का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता ने संघर्ष भरा जीवन जिया और उन्होंने भी अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा समाज सेवा के लिए लगाया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि वह देवी देवताओं से कामना करते हैं कि जब तक जीवन है तब तक समाज सेवा में वह ऐसे ही रत रहें। जयराम ठाकुर ने प्रदेश भर से मिल रहे बधाई संदेशों के लिए प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि रात के 12बजे से प्रदेश भर से लोग फोन और मैसेज के माध्यम से उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं। इसके लिए वह प्रदेश भर की जनता के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि वह कामना करते हैं जनता का आशीर्वाद ऐसे ही उन पर बना रहे ताकि वह देश और देश की सेवा में इसी प्रकार लगे रहें।
1998 के बाद लगातार विधानसभा चुनाव जीतते आ रहे
वर्ष 1998 के बाद से जयराम ठाकुर लगातार विधानसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं। जयराम ठाकुर वर्ष 2017 में हिमाचल प्रदेश की राजनीति के सत्ता के शीर्ष पर भी पहुंचे और हिमाचल के सीएम बने। वर्तमान में वह (Leader of the Opposition) नेता प्रतिपक्ष हैं। जयराम ठाकुर हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष व पंचायती राज मंत्री भी रह चुके हैं। जयराम के जन्मदिन के अवसर पर उनके समर्थकों ने नारेबाजी भी की।
-संजू चौधरी