-
Advertisement
कुल्लू: टनल में रिसाव से सिउंड पावर हाउस में घुसा पानी, बाल-बाल बचे मजदूर
कुल्लू। पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण दो के सिउंड स्थित पावर हाउस (Siund Power House) में शुक्रवार देर शाम पानी घुस गया। पानी NHPC की 32 किलोमीटर लंबी टनल में रिसाव से घुसा। जलस्तर को देखकर वहां काम कर रहे मजदूरों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। पानी घुसने से पावर हाउस में बिजली उत्पादन ठप (Power Production Stopped) हो गया है।
बताया जा रहा है कि पानी घुसने से बिजलीघर (Power House) को भारी नुकसान हुआ है। जिस समय टनल में से पानी का रिसाव शुरू हुआ, तब पावर हाउस में करीब 24 मजदूर काम कर रहे थे। पानी क्यों घुसा, इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। पानी का रिसाव उसी टनल में हुआ, जो NHPC ने जीवा नाले के पानी से बिजली पैदा करने के लिए बनाई है। फिलहाल टनल में पानी कहां से रिस रहा है, उसकी जानकारी ली जा रही है। विशेषज्ञों की एक टीम टनल में रिसाव को बंद करने की कोशिश में है।