- Advertisement -
नई दिल्ली। खूबसूरत बाल (Hair) तो हर किसी का सपना होता है और ऐसे में लोग शैम्पू (Shampoo) का भी सहारा लेते है। बहुत से लोग ये सोचते हैं कि शैम्पू से बाल खूबसूरत होते हैं। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आप गलत हो सकते हैं क्योंकि जरूरत से ज्यादा बालों को शैम्पू करना बालों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको हफ्ते में कितने दिन बालों को शैम्पू करना चाहिए। जानिए क्या है बालों को शैम्पू करने का सही तरीका,..
बाल काफी थिक हैं और नॉन ऑयली हैं तो आपको रोजाना शैम्पू के इस्तेमाल से बचना चाहिए। अगर आप रोज बालों में शैम्पू करेंगे तो बाल बहुत रूखे हो सकते हैं।
आपको दो-तीन दिन के बाद बालों को शैम्पू करना चाहिए। आपके बाल बहुत ज्यादा ऑयली, चिपचिपे हो रहे हैं और पसीने और गंदगी की वजह से अजीब लग रहे हैं तो आप बेहिचक इन्हें शैम्पू कर सकते हैं। बालों में मौजूद गंदगी की वजह से ही रूसी होती है।
बालों की साफ सफाई तो जरूरी है ही लेकिन कोशिश करनी चाहिए कि इन्हें धूप और धूल से बचाया जा सके ताकि गन्दगी की वजह से बाल खराब न हों और इन्हें बहुत ज्यादा शैम्पू न करना पड़े। हो सके तो कहीं जाने से पहले बालों को स्कार्फ से ढंक लें ऐसा करने से बाल धूप, धूल से बचे रहेंगे।
- Advertisement -